सीपीआई टीम का फ्यूचर यूनिवर्सिटी में शानदार प्रदर्शन

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सीपी इंटरनेशनल स्कूल की बॉलीबॉल टीम ने फ्यूचर यूनिवर्सिटी बरेली में आयोजित इंटर स्कूल चैंपियनशिप टूर्नामेंट में आज दो राउंड के मैच जीतकर तीसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। पहले राउंड में सहारनपुर इंटर कॉलेज को और दूसरे राउंड में मानस्थली स्कूल, बरेली को हराया पीटीआई अंजनी कुमार ने बताया कि तीसरे राउंड का मैच कल खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच 1 दिसंबर 2024 को होगा।

प्रधानाचार्य संजय बिष्ट और उपनिर्देशिका श्रीमती अंजू राजे ने 28 नवंबर 2024 को टीम को आशीर्वाद देकर फ्यूचर यूनिवर्सिटी के लिए रवाना किया था। टीम चैंपियनशिप जीतने के लिए पूरी तरह उत्साहित है।

error: Content is protected !!