फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) अय्याश ससुर ने बाथरूम में नवविवाहिता बहू को नग्न देखकर जबरन रंगरेलियां मनायी। कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने एसपी के आदेश पर कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला कुटरा कॉलोनी निवासी पीड़ित पिता की रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट में मोहल्ला कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला तिवारी गली निवासी विनोद वर्मा उर्फ बड़े पप्पू उनके बेटे कुनाल उर्फ चुन्नू एवं नीरज को आरोपी बनाया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित पिता ने फरवरी 2022 को बेटी खुशी की शादी कुनाल से की थी और दहेज में 22 लाख रुपए खर्च किए थे। जेठ नीरज एवं ससुर विनोद की बहू पर ठीक नहीं थी दोनों लोग बहू को अक्सर गंदी नजरों से देखते थे। कई बार दोनों लोगों ने बहू के शरीर एवं छाती पर हाथ फेरे। खुशी ने इस बात की शिकायत सास व पति से की तो उन्होंने यह बात हंसी में टाल दी।
20 जून को खुशी बाथरूम में नहा रही थी तभी विनोद बाथरूम के दरवाजे में हाथ मारकर अंदर घुस गए। उन्होंने बहू को नग्न अवस्था में देखकर पकड़ लिया और उसे जमीन पर गिरा कर जबरदस्ती बुरा काम किया। बहू ने रोते हुए पति एवं जेठ से शिकायत की तो सास ने कहा कि तेरा पति बहुत कमजोर है। वह नशे का बहुत आदी है वह तेरा वंश नहीं चला पाएगा इसीलिए यह बात यहीं खत्म कर दो।
अगर यह बात किसी को बताई तो तुझे जान से मार देंगे लोक लज्जा के कारण खुशी ने उसी दिन यह बात मायके वालों को नहीं बताई। खुशी ने 27 जून को फोन पर मां-बाप को घटना की जानकारी दी। ससुराल वालों ने खुशी को बात करते सारी बातें सुन ली तभी खुशी की पिटाई की गई। इसी दौरान ससुर विनोद ने खुशी के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। विरोध करने पर सभी लोगों ने खुशी को मारा पीटा पीड़ित पिता रात 11 बजे खुशी के मायके पहुंचा।
तो पड़ोसियों ने बताया की खुशी ससुराली जन आर के हॉस्पिटल ले गए हैं। अस्पताल पहुंचने पर पीड़ित पिता ने देखा कि खुशी गम्भीर अवस्था में स्ट्रेचर पर पड़ी थी। उसके शरीर व आदि स्थानों पर अत्यंत गंभीर चोटों के निशान थे जिससे वह उठने बैठने व चलने में चलने फिरने में असमर्थ थी। ससुराल वाले अक्सर खुशी से कहते थे कि हम लोग इतने बड़े आदमी हैं तेरे बाप ने हमें दिया ही क्या है। जब तक तू होंडा सिटी कार नहीं लाएगी तब तक तुझे अपने घर में नहीं रखेंगे।
पीड़ित पिता रात में ही पीड़ित पुत्री को लेकर कोतवाली गए लेकिन पुलिस ने उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी। तब से पीड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाया। विनोद की तिवारी गली में ही सोने चांदी की थोक की दुकान है। जबकि कुनाल थाना मऊदरवाजा के जसमई बाजार में सिंह ज्वेलर्स की दुकान चलाता है।