फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भाजपा प्रत्याशी प्रांशुदत्त द्विवेदी ने पूजन कर विधान परिषद सदस्य पद के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया है। नाला मछरट्टा स्थित बंधन वाटिका गेस्ट हाउस में सायं आयोजित कार्यक्रम में प्रांशुदत्त द्विवेदी परिजनों के साथ शामिल हुए। पंडित हरिओम शास्त्री एवं चंद्र देव शास्त्री ने मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन कराया।
कार्यक्रम के उपरांत भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा भारतीय जनता पार्टी विधान परिषद के चुनाव में बड़ी जीत हासिल करेगी इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को पूरी तैयारी के साथ जुट जाना चाहिए। भाजपा सरकार ने सुशासन के आधार पर विधानसभा के चुनावों में दोबारा बहुमत प्राप्त किया है 37 साल बाद प्रदेश में किसी राजनीतिक दल को दोबारा सरकार बनाने का मौका प्राप्त हुआ है। प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन कल्याणकारी कार्यों से प्रभावित है।
समाज के हर वर्ग ने भाजपा के प्रति विश्वास जताया है विधान परिषद सदस्य के पिछले कई चुनावों से समाजवादी पार्टी धनबल और बाहुबल का दुरुपयोग करती रही है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास रखती है और उसी लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के आधार पर इस चुनाव में जनता का विश्वास मत हासिल करेगी।
भाजपा प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्वेदी ने कहा भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत और प्रयासों से भाजपा केंद्र व प्रदेश की सत्ता पर काबिज है। प्रदेश की जनता का विश्वास भाजपा सरकार के प्रति और मजबूत हुआ है इसलिए सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ इस चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जुटने का कार्य करें।
इस अवसर पर सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता जिला महामंत्री सुनील रावत जिला महामंत्री फतेह चंद्र वर्मा जिला महामंत्री दिनेश राठौर डॉ हरिदत्त द्विवेदी किशनदत्त द्विवेदी भास्कर दत्त द्विवेदी सुधांशु दत्त द्विवेदी सभासद प्रबल त्रिपाठी पूर्व विधायक अमर सिंह खटीक सभासद विकास त्रिवेदी सभासद आलोक मिश्रा नगर अध्यक्ष विकास पांडे मंडल अध्यक्ष राज कुमार वर्मा।
फतेहगढ़ मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह चौहान जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी जिला सह मीडिया प्रभारी पियूष त्रिपाठी जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित ब्लाक प्रमुख अनुराधा दुबे ब्लाक प्रमुख पल्लव सोमवंशी जिला पंचायत सदस्य अमित राजपूत जौली राजपूत जिला मंत्री अभिषेक बाथम जिला मंत्री अभिषेक त्रिवेदी युवा मोर्चा फतेहगढ़ मंडल अध्यक्ष रानू दीक्षित शिवम दुबे आदि लोग मौजूद रहे।