व्यापारियों ने वस्त्र व कंबल भेंटकर गरीबों की मदद की: ठंड से वृद्धा की हालत खराब अपराधी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आज नव वर्ष को कायमगंज की नवीन मंडी में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारी समाज द्वारा एकत्र किए गए काफी संख्या में पुराने वस्त्रों एवं 125 कंबल जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए। भीषण सर्दी में वस्त्र एवं कंबल मिलने से गरीब लोग खुश हो गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती मिथलेश अग्रवाल समाजसेवी सत्य प्रकाश अग्रवाल प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल मंडी चौकी प्रभारी केके कश्यप नगर।

चौकी प्रभारी हरिओम त्रिपाठी तंबाकू ट्रेड के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता के द्वारा वस्त्र व कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में जिला महामंत्री सत्यनारायण वर्मा विधानसभा अध्यक्ष शिवबालक शर्मा विधानसभा महामंत्री रंजीत कुमार उपाध्यक्ष राकेश राठौर तहसील अध्यक्ष अंकित अग्रवाल राधे महामंत्री अंकुर गुप्ता उपाध्यक्ष रसिक अग्रवाल युवा जिलाध्यक्ष रोहित गुप्ता उपाध्यक्ष अभिषेक माहेश्वरी युवा नगर अध्यक्ष मयंक दुबे नगर महामंत्री शशांक गुप्ता राजुल प्रवीण वर्मा।

युवा तहसील महामंत्री प्रवीण यादव नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष आबिद हुसैन नगर उपाध्यक्ष विनोद गंगवार आशीष गुप्ता विनोद गुप्ता जिला उपाध्यक्ष दिनेश बाथम जिला मंत्री अरुण रस्तोगी तंबाकू कमेटी के अध्यक्ष श्री सुभाष गुप्ता किराना कमेटी के अध्यक्ष श्री जय किशन गुप्ता नगर उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता मंत्री विजय गुप्ता श्रीमती उर्मिला सिंह जिला महामंत्री महिला कमेटी नगर अध्यक्ष श्रीमती अनीता गंगवार श्रीमती अनीता प्रजापति श्रीमती सरोज राठौर बालकराम यादव आलोक गुप्ता।

आकाश बाथम अनिल शाक्य पवन राठौड़ महेंद्र शाक्य सहित अनेकों व्यापारी मौजूद रहे। जिन्होंने नव वर्ष पर एक-दूसरे को बधाई दी। अतिथियों का फूल माला पहनाकर शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

परिजनों की पिटाई

कोतवाली फतेहगढ़ के नगला कठेरिया निवासी फारुखशाह ने पिटाई करने वाले गांव के हमलावर शौकत अली की पत्नी सरोज, सर्वेंद्र किशन वह उसकी मां मीरा देवी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी फारुख शाह की भाभी रजिया के बेटे आफताब की पिटाई कर रहे थे जब फारुख शाह बचाने गए तो उनकी भी पिटाई की गई।

ठंड से वृद्धा की हालत खराब

थाना मऊदरवाजा के ग्राम टिमरुआ मैं ठंड से 60 वर्षीय वृद्धा की हालत खराब हो गई। ईएमटी प्रमोद ने महिला को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। गांव वालों ने असहाय महिला की कोई मदद नहीं की। प्रमोद ने बताया कि ठंड के कारण महिला नाम पता तक नहीं बता सकी।

 

जिला बदर अपराधी गिरफ्तार

थाना जहानगंज पुलिस ग्राम रुनी चुरसई निवासी मुन्नालाल उर्फ पंडित पुत्र रामस्वरूप को गिरफ्तार कर लिया है। हिस्ट्रीशीटर मुन्नालाल को जिला बदर किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *