सीएम योगी का गरजा बुलडोजरः नगर फर्रुखाबाद मैं सैकड़ों दुकानों व मकानों की तोड़ी गई पटिया

 

फर्रुखाबाद।( एफबीडी न्यूज़) सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर का कहर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। सरकार की इस कार्यवाही से आम लोग काफी खुश है। सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती दीपाली भार्गव एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रवींद्र कुमार आज सुबह 7 बजे पालिका के कर्मचारियों एवं पुलिस फोर्स के पास बीवीगंज पुलिस चौकी के निकट पहुंचे। अतिक्रमण तोड़ने के लिए दो जेसीबी मशीने एवं मलवा ले जाने के लिए एक ट्रैक्टर लगाया गया।

पुलिस चौकी के पास ही पटिया तोड़ने की शुरुआत की गई किसी की भी पटिया तोड़ने का विरोध करने की हिम्मत नहीं पड़ी। प्रशासनिक अधिकारियों का काफिला बीबीगंज मऊदरवाजा बाजार में अतिक्रमण हटाता हुआ करीब 10 बजे टाउन हॉल तिराहे तक पहुंचा। इस दौरान सैकड़ों दुकानों व मकानों के सामने नगर पालिका की नाली पर लगी पटिया तोड़ गई केवल नाली पर लगे जाल को छोड़ा गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत पूरी दमदार एवं शांति पूर्वक होने पर प्रशासनिक एवं पालिका कर्मियों ने राहत महसूस की है।

अतिक्रमण अभियान की शुरुआत होने की जानकारी मिलते ही नगर कि उन दुकानदारों का मकान मालिकों में हड़कंप मच गया जिन्होंने नगर पालिका की नाली के ऊपर अवैध रूप से पटिया का निर्माण किया है।

अतिक्रमण अभियान का कार्यक्रम निम्न प्रकार है

20 अप्रैल-बीबीगंज पुलिस चौकी से टाउन हॉल तक
21 अप्रैल- टाउन हॉल चौक तक
22 अप्रैल-चौक से लाल गेट तक 23 अप्रैल- लालगेट से आवास विकास तिराहा
25 अप्रैल- आवास विकास कॉलोनी के अंदर तक
26 अप्रैल- आवास विकास से भोलेपुर क्रासिंग तक
27 अप्रैल- भोलेपुर क्रॉसिंग से फतेहगढ़ चौराहा तक
28 अप्रैल- फतेहगढ़ चौराहे से कोतवाली होकर पुल मंडी पुलिया तक
30 अप्रैल- जिला जेल चौराहे से रखा रोड तक
2 मई- कानपुर रोड से ग्रानगंज तक
4 मई- ग्रानगंज से पुलमंडी तक
5 मई-भोलेपुर से बेवर रोड पालिका सीमा तक
6 मई- चौक से मठिया देवी होकर रेलवे स्टेशन तक
7 मई- रेलवे स्टेशन से ठंडी सड़क होकर लाल गेट तक
10 मई- चौक से नाला मछरट्टा तक
11 मई- नाला मछरट्टा से लिंजी गंज अस्पताल तक
12 मई- लिंजीगंज अस्पताल से लिंजीगंज बाजार होकर लाल गेट तक
13 मई- लिंजीगंज व मन्नीगंज बाजार
16 मई- लाल गेट से कादरी गेट
17 मई- कादरी गेट से बिर्राबाग लकूला होकर मसानी चौराहा

18 मई- तिकोना चौकी से जसमई दरवाजा मंडी होकर रेलवे स्टेशन तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *