भाजपा ने नगर पंचायत कमालगंज के वार्ड सदस्यों के नाम घोषित किए: समर्थकों में गम का माहौल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भारतीय जनता पार्टी ने कमालगंज नगर पंचायत के वार्ड सदस्यों के नाम घोषित कर दिए हैं। वार्ड इंदिरा नगर से सुमित कुमार लोहिया नगर से श्रीमती निशा पत्नी उमाकांत, अंबेडकर नगर से अशोक कुमार, किदवई नगर से श्रीमती मिथिलेश पत्नी रामऔतार।

अशोकनगर से सुमंत कुमार, प्रताप नगर से श्रीमती रोशनी पत्नी लालजी कश्यप, जवाहर नगर से इजाजत खां, आजाद नगर से सुभाष चंद गांधीनगर से श्रीमती सरस्वती राजपूत पत्नी देवदत्त राजपूत, शास्त्री नगर से वंदना पत्नी संदीप सिंह, सुभाष नगर से श्रीमती मंजू देवी पत्नी शिवकुमार, शास्त्री नगर से विमलेश श्रीमती माया भाई औरत के में लगे श्रीमती विमलेश पत्नी प्रभाकर राजपूत। टिकट मिलने की जानकारी होते ही खुशी व गम का माहौल व्याप्त हो गया।

error: Content is protected !!