मरने के लिए गायब हुआ पुलिस विभाग का ऑपरेटर

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस विभाग के वायरलेस विभाग के हेड ऑपरेटर दीपेंद्र कुमार के गायब होने का रहस्य उजागर हो गया हैं। लाखों का कर्ज चुकाने में असमर्थ हो जाने पर दीपेंद्र कुमार ने आत्महत्या करने का मन बनाया और गायब होने का कारण लिखकर मरने के लिए घर से अचानक चला गया। अभी तक उनका कोई पता नहीं चला है। जिसके कारण परिवार के लोग काफी दुखी है और अनहोनी घटना की आशंका को लेकर आहत हैं। पुलिस को ऑपरेटर के द्वारा पत्नी को लिखा हुआ पत्र मिला है।

पत्र में ऑपरेटर दीपेंद्र कुमार ने लिखा है कि कर्जा होने की वजह से घर छोड़कर जा रहे हैं। बच्चों को बताना, तुम्हारा बाप कायर था। मैं तुम सबको छोड़कर जा रहा हूं। ज्यादा रुपये कमाने के चक्कर में लगभग एक वर्ष पहले पांच लाख रुपये का ऑनलाइन फ्रॉड हो गया। जिसकी भरपाई अब तक कर रहा हूं, इसके चक्कर में अंगूठी तक बेचनी पड़ी। तुमसे क्या कहते, तुम्हारे विश्वास को इतनी बार ठेस पहुंचा चुके हैं। जाते समय तुम पर भार डालकर जा रहा हूं। मेरे ऊपर बहुत कर्जा हो चुका है। शायद मेरे न रहने पर तुमको इतनी रकम मिल जाए जिससे कर्जा उतर जाएगा और बच्चों का भविष्य भी।

जिंदगी से हताश दीपेंद्र रहस्योंघाटन किया बैंक आफ बड़ौदा का 11 लाख रुपयों का लोन शेष है। इसके अलावा और भी लोन है कार्यालय के साथियों से भी रुपए लिए। ऑपरेटर ने पत्नी से कहा है कि बच्चों को बताना कि तुम्हारा बाप कायर था जो अपने जीवन से हार गया। उनको सीख भी देना कि अगर जीवन में गलत कदम उठाओगे तो परिणाम निश्चित रूप से गलत ही होंगे है। पापा, मम्मी को हमने हमेशा दुखी ही किया है शायद वह मुझे माफ कर सकें। गुड़िया को यह भी बताना है कि सपना को हम चाहते हैं और हम यह बात किसी से खुलकर नहीं कह पाए।

अब इसका भी कोई मतलब नहीं है।कानपुर नगर के 147 सी, राजीव नगर, विनायकपुर निवासी दीपेंद्र कुमार पुलिस विभाग में हेड वायरलेस ऑपरेटर हैं। उनकी फतेहगढ़ पुलिस लाइन में तैनाती है। वह फतेहगढ़ के मुहल्ला दुर्गा कालोनी भोलेपुर में परिवार सहित रहता था। दीपेंद्र 11 जुलाई की रात करीब ढाई बजे बिना बताकर घर से चला गया। उसकी पत्नी कामिनी फतेहगढ़ के कंपोजिट विद्यालय में शिक्षिका है। कामिनी ने पति के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

error: Content is protected !!