शिक्षक की पिटाई कर लूटी गई स्कूल की फीस

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) लुटेरे शिक्षक पंकज बाथम की पिटाई कर पीस के रुपए लूट ले गए। थाना मऊदरवाजा के ग्राम खिनमिनी निवासी शिक्षक पंकज बाथम ने तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पंकज ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मैं 27जुलाई कृष्णा महाविद्यालय से वापस अपने घर जा रहा था। करीब 1.15 बजे दोपहर सी0पी0 इण्टरनेशनल स्कूल के आगे रास्ते में बाग के पास तीन लड़को ने मुझे रुकने का इशारा किया। जिस पर मैंने मोटरसाइकिल रोक दी तो वो लोग मुझसे झगड़ा करने लगें।

मैंने भी अपने बचाव मे एक व्यक्ति को पकड़ लिया तथा हम दोनों में पटका-पटकी होने लगी। इसी दौरान मेरी जेब मे रखे फार्म जो बण्डल के रूप मे थे तथा उन्ही में 30 हजार रुपये लपेटकर रखे थे। जो वहीं पर लड़ाई झगड़े मे गिर गये जिसे उन लोगों ने उठा लिया। जब मैं पैसा लेने के लिए गया तो सभी लोग वहां से भाग गये। पैसा लेने के लिए मैने काफी दूर पीछा भी किया किन्तु वे लोग नही मिले इस झगड़े मे मेरा मोबाइल उन लोगो ने
फेंक दिया जिससे उसकी स्क्रीन टूट गई। तीनों लोगों को मैं नही पहचानता हूं सामने आने पर पहचान सकता हूं।

शिक्षक पंकज कश्यप ने एफबीडी न्यूज़ को बताया की कृष्णा विद्यालय ग्राम न्यायमतपुर में है लूट गए रुपए स्कूल की फीस के थे। जब मैंने एक हमलावर को पकड़ लिया तो उसने नाखून मार कर मुझे पेट व गले में चोट पहुंचाई। घटना के समय एक हमलावर सड़क के किनारे खड़ा था बाद में दो लुटेरे बाग से निकाल कर आए। जिनके चेहरे पर सफेद अंगोछा बंधा था। घटना के बाद हमलावर इस बैग से होकर भाग गए। घटनास्थल के निकट तीन सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। मैं रिपोर्ट लिखाने शिक्षक तहजीब खां के साथ थाने गया था। दरोगा हरी वर्मा ने बोलकर शिक्षक तहजीब खां से मेरी रिपोर्ट की तहरीर लिखाई।

error: Content is protected !!