शिक्षक को गोली मारने वाला साथी वीरेंद्र राजपूत गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस ने शिक्षक कर्मचारी विश्राम सिंह राजपूत को गोली मारने की घटना का पर्दाफाश कर आरोपी साथी वीरेंद्र राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। थाना कमालगंज पुलिस ने कोतवाली फतेहगढ़ की गीता पुरम कॉलोनी निवासी वीरेंद्र राजपूत पुत्र स्वर्गीय आरएस राजपूत को पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया। अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार ने मीडिया को बताया पुलिस अधीक्षक द्वारा चार टीमों का गठन किया था।

विवेचना के दौरान संकलित किए गए साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज, बयान एवं अभियुक्त गिरफ्तारी तथा उसके इकबाल के उपरांत उसकी निशान देही पर घटना के समय महिला का भेष धारण करने वाले कपड़े एवं घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र मय कारतूस खोखा बरामद करते हुए मात्र 48 घण्टे के भीतर घटना का सफल अनावरण किया गया। उन्होंने बताया की घटना की रंजिश में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि खंड शिक्षा अधिकारी कमालगंज के कार्यालय में तैनात विश्राम सिंह के कारण मेरा व मेरी पत्नी के बीच में आए दिन लड़ाई-झगड़ा होता था।

मुझे अपनी पत्नी के चरित्र के ऊपर शक था। पत्नी के इसी व्यवहार के कारण मै विश्राम सिंह को जान से मारने के लिए लगभग 2 वर्ष से योजना बना रहा था। जिसके लिए मैंने एक अवैध तमंचा लिया एवं ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से महिला के हेयर बिग खरीदी। गयी मैने चार-पांच महीने पहले फर्रुखाबाद की अलग-अलग दुकानों से जूते एवं महिला के सूट लैगिंग एवं अन्य सामान खरीदे थे।

error: Content is protected !!