ढावा मलिक ने गाली देकर लाइनमैन को धमकाया

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) दबंग ढाबा मालिक अमर सिंह राठौर ने लाइनमैन को गाली गलौज कर नौकरी से निकलवाने के लिए धमकाया है गैसिंगपुर उपकेंद्र के जेई विनोद कुमार ने प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराया कि बीती रात लगभग 9 बजे उपभोक्ता अमर सिंह जो राठौर ढाबा के मालिक है। उनका ढावा ओम प्रकाश स्कूल के सामने सकवाई में है। लाइन मैन अर्जुन ने सप्लाई खराब होने के सम्बन्ध में बात करनी चाही। उस दौरान उपभोक्ता ने लाइनमैन को कई बार गाली देते हुए घर से उठवाने और जान से मारने की धमकी दी।

उसने कहा कि तुम इस तरह से इस बिजली घर पर काम नहीं कर सकते। मैं तुम्हे सुबह नौकरी से निकलवा दूंगा आदि और सभी बाते जो उन्हें नहीं करनी चाहिए उन्होंने कही। इस तरह कि बाते एवं धमकी से सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करती है। उस बात-चीत का सम्बन्धित लाइनमैन के पास आडियो रिकार्ड भी है जो मांगे जाने पर- उपलब्ध करा दिया जायेगा।

पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट

सुनिए आडियो

बताया गया है कि पुलिस ने आज शाम तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। जेई विनोद कुमार ने लाइनमैन अर्जुन कुमार के साथ आज दोपहर कोतवाली जाकर दरोगा चमन सिंह को तहरीर दी। दरोगा से शिकायती पत्र को रिसीव करने को कहा गया तो उन्होंने यह कहकर शिकायती पत्र वापस कर दिया कि मैं रिसीव नहीं कर सकता इंस्पेक्टर से रिसीव कराओ। मजबूरी में तहरीर कार्यालय में मौजूद महिला कर्मचारी को दी गई। बताया गया की जेई विनोद कुमार लाइनमैन के साथ अमर सिंह राठौर के ढाबे पर गए।

अमर सिंह कनेक्शन के कोई कागजात नहीं दिखा सके। जिसके कारण उनकी विद्युत आपूर्ति चालू नहीं की जा सकी। महत्वपूर्ण साक्ष्य ऑडियो मौजूद होने के बावजूद पुलिस का रिपोर्ट दर्ज न करना आश्चर्य की बात है। मालूम हो कि अमर सिंह राठौर भारत संचार निगम की सेवा निवृत एसडीओ है।

error: Content is protected !!