फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने व्यापारी पर जानलेवा फायरिंग करने वाले आधा दर्जन हमलावरों को तमंचे सहित गिरफ्तार किया है। फर्रुखाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा की टीम ने आधा दर्जन हमलावरों को आज सुबह 3.45 बजे गिरफ्तार किया।
जिनमें आदित्य उर्फ बादल पुत्र सतीश निवासी अंगूरी बाग पुलिया, कोतवाली फर्रुखाबाद, सुभम मिश्र उर्फ पापे पुत्र सुरेशचन्द मिश्रा निवासी मोहल्ला सेनापति कोतवाली फर्रुखाबाद, रोहित दिवाकर पुत्र शैलेश दिवाकर निवासी अधैया मोहल्ला छोटी गढी साहबगंज चौराहा, कोतवाली फर्रुखाबाद, स्वागत मिश्रा पुत्र प्रेमशंकर मिश्र निवासी दिल्ली ख्याली कूचा, कोतवाली फर्रुखाबाद, अफरीद आलम पुत्र विरासत अली निवासी लालगेट, कब्रिस्तान थाना कादरी गेट एवं शिवम उर्फ छुआरा पुत्र भैयालाल निवासी काशीराम कालौनी हैवतपुर गडिया थाना मऊदरवाजा शामिल हैं।
शहर कोतवाल श्री शर्मा ने आरोपियों को पुलिस लाइन के सभागार में पेश किया। सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने बताया कि सुभम मिश्र उर्फ पापे व रोहित दिवाकर की जामा तलाशी से 315 बोर तमंचा खोखा व कारतूस बरामद हुए। उन्होंने आरोपियों के हवाले से बताया क्या अभियुक्त रोहित दिवाकर की मोहल्ला दिल्ली ख्याली कूंचा निवासी दुकानदार आदेश वर्मा के पुत्र देवांश से पूर्व में पिटाई की गई थी। जिसका बदला लेने के लिए शुभम मिश्रा ने योजना बनाकर अपने दोस्तों को एकत्र किया था। जिन्होंने परसों रात व्यापारी आदेश वर्मा के घर पर जाकर उनके ऊपर व उनके बेटे देवांश के ऊपर जानलेवा फायरिंग की थी।
फोटो छुआरा
घटना के बाद आरोपी भाग जाने के इंतजार में अभिषेक पंडित का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए लोगों में छुआरा शातिर अपराधी है। मालूम हो की आदेश वर्मा की पक्का पुल बाजार में आर्टिफिशियल जेवरातों की दुकान है।