फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जहानगंज थाना पुलिस रामबाग चौराहे के निक टी मोबाइल लुटेरे एवं बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने थाना जहानगंज के ग्राम मैदा श्यामपुर निवासी गौरव पुत्र पिन्टू एवं ग्राम रठौरा मोहद्दीपुर निवासी
उदय पुत्र विनोद कुमार को गिरफ्तार किया जिनके पास चोरी का मोबाईल फोन लावा कम्पनी तथा मोटर साइकिल अपाचे रंग सफेद नं0 UP 76 W/ 1678 को बरामद किया।
अभियुक्तो ने पुलिस को बताया कि हम दोनो ने अपने तीसरे साथी सौरभ पुत्र श्यामसिंह निवासी राजेपुर भूड थाना जहानगंज की मदद से यह मोबाईल फोन 6 अगस्त को रात 8 बजे दरियावगंज से कमालगंज जाने वाले रोड पर एक राहगीर से छीना था। हम लोग चोरी की अपाचे मोटर साइकिल से भाग गये। बरामद मोटर साइकिल के बारे में पूछने पर बताया कि यह मोटर साइकिल हम तीनों ने थाना मऊदरवाजा के ग्राम ढिलावल से चोरी की थी।