अधिवक्ता ने विद्युत कर्मचारियों को गालियां देकर धमकाया

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) दबंग अधिवक्ता ने विभागीय कार्य करने वाले विद्युत कर्मचारियों को धमकाया गया। ग्राम गुतासी स्थित विद्युत सब स्टेशन के जेई कैलाश चंद्र पाठक ने अंबर गंगवार पुत्र सर्वेश के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी है। श्री पाठक आज सायं कर्मचारी यूनियन के नेता विष्णु सिंह एवं विभागीय कर्मचारीयों के साथ थाना मऊदरवाजा गए।

उन्होंने तहरीर देकर थानाध्यक्ष को अवगत कराया की विभागीय संविदा कर्मी लाइनमैन चंद्रशेखर, देव सिंह एवं अवधेश ग्राम सरैया में 100 केवीए ट्रांसफर को बदलने के लिए डबल पोल पर चढे थे। उसी दौरान दबंग अंबर गंगवार पुत्र सर्वश वहां पहुंचे, उन्होंने विद्युत सप्लाई चालू करवाने के लिए कर्मचारियों पर दबाव डाला। गाली गलौज कर कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी एवं पथराव करने पर आमादा हो गए।

धमकाये जाने से भयभीत कर्मचारी काफी देर तक खंभे पर चढे रहे। जब अंबर वहां से चला गया तब कर्मचारी नीचे उतरे। कर्मचारियों ने घटना की लिखित शिकायत जूनियर इंजीनियर को दी है। बताया गया कि ग्राम गुतासी निवासी अंबर गंगवार अधिवक्ता है ग्राम गुतासी से करीब 3 किलोमीटर दूर सरैया गांव में ट्रांसफार्मर बदला जा रहा था।

error: Content is protected !!