फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस ने दबंग अधिवक्ता के विरुद्ध विद्युत कर्मचारियों को धमकाये जाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम गुतासी स्थित विद्युत सब स्टेशन के जेई कैलाश चंद्र पाठक ने अंबर गंगवार पुत्र सर्वेश के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के लिए बीती शाम थाने में तहरीर दी थी। श्री पाठक कर्मचारी यूनियन के नेता विष्णु सिंह एवं विभागीय कर्मचारीयों के साथ थाना मऊदरवाजा गए थे।
उन्होंने तहरीर देकर थानाध्यक्ष को अवगत कराया कि विभागीय संविदा कर्मी लाइनमैन चंद्रशेखर, देव सिंह एवं अवधेश ग्राम सरैया में 100 केवीए ट्रांसफर को बदलने के लिए डबल पोल पर चढे थे। उसी दौरान दबंग अंबर गंगवार पुत्र सर्वश वहां पहुंचे, उन्होंने विद्युत सप्लाई चालू करवाने के लिए कर्मचारियों पर दबाव डाला। गाली गलौज कर कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी एवं पथराव करने पर आमादा हो गए।
धमकाये जाने से भयभीत कर्मचारी काफी देर तक खंभे पर चढे रहे। जब अंबर वहां से चला गया तब कर्मचारी नीचे उतरे। कर्मचारियों ने घटना की लिखित शिकायत जूनियर इंजीनियर को दी थी। बताया गया कि ग्राम गुतासी निवासी अंबर गंगवार अधिवक्ता है ग्राम गुतासी से करीब 3 किलोमीटर दूर सरैया गांव में ट्रांसफार्मर बदला जा रहा था।
सटोरिया गिरफ्तार
थाना मऊदरवाजा पुलिस ने दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। बजरिया चौकी इंचार्ज उदय सिंह ने मोहल्ला मोहम्मद अमीन खां निवासी कैलाश उर्फ कल्लू पुत्र मोहन बाथम को मोहल्ला मौलवी बदन खां में सट्टा करते 5645 रुपयों गिरफ्तार किया। जबकि मेडिकल चौकी इंचार्ज नरसिंह ने मोहल्ला अस्तबल तराई निवासी इरफान उर्फ छोटू पुत्र सुलेमान को ग्राम पचपुखरा क्षेत्र में सट्टा करते 900 रुपयों सहित गिरफ्तार किया। मालूम हो कि थाने के सामने रहने वाला सुलेमान घर पर ही बीते कई वर्षों से सट्टे का कारोबार करता है।












