फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर 25 सितंबर को दिन के 2 बजे लोहिया अस्पताल के सभागार में फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन किया है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष फार्मासिस्ट चक्र सिंह यादव ने बताया कि अपर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सर्वेश कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में जिले के सभी चीफ फार्मासिस्ट भाग लेंगे। इस दौरान सेवानिवृत्त फार्मासिस्टों को सम्मानित किया जाएगा।