चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर व कई के तबादले

फर्रुखाबाद। एफबीडी न्यूज़ पुलिस अधीक्षक आलोक ने बजरिया चौकी उदय सिंह सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। उनके स्थान पर चिलसरा चौकी प्रभारी लछिमन सिंह की तैनाती की गई। पुलिस लाइन के उप निरीक्षक अवधेश कुमार को चिलसरा चौकी का प्रभारी बनाया गया। भोजपुरी चौकी इंचार्ज किरन पाल नागर को कोतवाली फतेहगढ़ भेजा गया। उनके स्थान पर थाना राजेपुर के उपनिरीक्षक सुनील सिसोदिया की नियुक्ति की गई।

एसपी ने पुलिस लाइन से अनेकों उप निरीक्षकों
की थानों में तैनाती की है। समझा जाता है की थाने के सामने सामने ही सट्टा करवाने की अनुशासन हीनता के मामले में उदय सिंह को हटाया गया है।

error: Content is protected !!