हजारों रुपयों सहित 11 जुआरी गिरफ्तारः राजेपुर में बुलडोजर ने ढाया कहर

 

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) राजेपुर पुलिस ने हजारों रुपयों साहित जुआरियों को गिरफ्तार किया है। राजेपुर थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम ने बीती मध्य रात को राजेपुर रठौरी निवासी श्यामवीर उर्फ लल्लू सिंह के घर पर छापा मारा। पुलिस ने घर में जुआ खेलते समय श्यामवीर सिंह उर्फ लल्लू ग्राम दौलतपुर चकई निवासी अनवार राजेपुर राठौरी निवासी मोहित तिवारी।

दौलतपुर चकई निवासी इकलाख थाना अल्लाहगंज के ग्राम धरमपुर निवासी पंकज अलीगढ़ निवासी सुमेर, सत्येंद्र कुसुमापुर निवासी राम सनेही मोहद्दीपुर निवासी योगेंद्र अलीगढ़ निवासी राजू एवं ब्रज पाल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने फल से 10, 10 35 रुपये एवं जामा तलाशी में 18640 रुपए तथा मौके पर 10 बाइके बरामद की है। पुलिस ने मकान में छापा मारने के लिए पुलिस अधीक्षक से अनुमति ली थी।

बताया गया है लल्लू सिंह के घर पर काफी दिनों से चोरी चुपके जुए का अड्डा चलाया जा रहा था।

जेसीबी ने दुकाने तोडी

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के निर्देश पर जेसीबी चालक ने थाना व कस्बा राजेपुर तिराहे पर तोड़फोड़ कर कहर ढाया। इस दौरान योगेंद्र सिंह राठौर, संतोष कुमार गुप्ता अशोक कुमार सिंह एवं योगेंद्र सिंह के अतिक्रमण के दायरे वाली दुकानें तोड़ी गई जिससे अन्य कब्जेदारों में भय व्याप्त हो गया। इस दौरान एसडीएम तहसीलदार व पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!