मुठभेड़ में गौ तस्कर को गोली लगी: आधा दर्जन गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना जहानगंज पुलिस की मुठभेड़ में गौ तस्कर उवैश घायल हो गया। पुलिस ने घायल तस्कर सहित उसके आधा दर्जन साथियों को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने मीडिया को बताया कि जहानगंज थाना पुलिस को 9 अक्टूबर की रात्रि में गौ तस्करों की जानकारी मिली। राजपूताना चौकी प्रभारी अच्छेलाल पाल मय हमराही दीवान सुनील कुमार व सिपाही सोनू मध्य रात ग्राम जैतपुर पास पहुँचे। जहाँ एक कन्टेनर बन्द बाडी वाहन सं0 UP21 CT 0922 में 25 बैल लदे हुये थे।

चौकी प्रभारी ने थाना जहानगंज पर मु0अ0सं0 198/24 धारा 11(1) (d) पशु क्रूरता अधिनियम तथा 3/5 (क)/8 गौवध निवारण अधिनियम व धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) BNS पंजीकृत कराया। विवेचना में उवैश पुत्र सलीम निवासी ग्राम नंगलिया थाना अजीमनगर जनपद रामपुर, उमर मोहम्मद पुत्र बादशाह निवासी ग्राम दाबलपुर थाना कांठ जनपद शाहजहांपुर, कौशर अली पुत्र तुराब खां निवासी ग्राम ठिरिया निजामत खां थाना कैंट जिला बरेली। धर्मेन्द्र पुत्र हरदयाल, कप्तान पुत्र मेवाराम,गोविन्द पुत्र विनोद निवासीगण मुरहास पट्टी खुर्द कोतवाली मोहम्मदाबाद प्रकाश में आये। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष जितेंद्र पटेल की टीम ने संभावित स्थानों पर दबिश दी।

ग्राम बर्ना खुर्द के पास दबिश के दौरान अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस मुठभेड में अभियुक्त उवैश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसके पास 315 वोर तमंचा कारतूस बरामद हुये। घायल को इलाज के लिये सीएचसी कमालगंज भेजा गया। पुलिस ने घेराबंदी करके घायल उवैश के पांच साथियों को पकड़ लिया।

error: Content is protected !!