फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) संकिसा भिक्षु एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ0 धम्मपाल महाथैरो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। संकिसा जसराजपुर स्थिति शाक्य मुनि बुद्ध विहार के अध्यक्ष डा0 धम्मपाल महाथैरो ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए कृतज्ञता ज्ञापन में कहा है कि पाली भाषा प्राचीन भारत की एक अनमोल विरासत है। यह गौतम बुद्ध के कल्याणकारी शब्दों को संरक्षित और अनुसरण करता है। पालि भाषा एवं साहित्य भारतीय ज्ञान परंपरा का अभिन्न अंग है, जो मूलतः नीति-प्रधान साहित्य के नाम से विश्वभर में जाना जाता है।
यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि केंद्र सरकार द्वारा 3 अक्टूबर 2024 को पाली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया गया है। हम इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल, विशेष रूप से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने भारत के आम लोगों और पाली भाषा-प्रेमियों द्वारा भेजी गई याचिकाओं पर संज्ञान लेते हुए पाली भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने के लिए त्वरित कार्रवाई की है, जिसके लिए हम हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।