फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पूर्व प्रधान दीपक राजपूत को जान से मारने की धमकी दी गई है। थाना मेरापुर के पुनपालपुर निवासी पूर्व प्रधान दीपक राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी है। श्री राजपूत ने पुलिस को अवगत कराया कि मेरे फोन पर 7080440307 से कॉल आया। जिसने पहले तो परिचय लिया और अपना परिचय दिया उसके बाद में कहा कि तुमने मेरे भाई की क्लीनिकल एसीएमओ द्वारा पकडवाई है। बात करने वाले ने अपना नाम विवेक यादव निवासी पमर खिरिया बताया। उसने अपने भाई का नाम विपिन यादव बताया है और कहा कि मैं तुम्हें गोली मार दूंगा।
मैं तेरे को कभी भी गोली मार सकता हूं। मुझे शक है कि यह व्यक्ति मेरे साथ कभी घटना कर सकता है। अगर मेरे साथ कोई अनहोनी होती है तो इसका पूरा जिम्मेदार विपिन यादव और विवेक यादव होगा। यह घटना 16 अक्टूबर समय करीब 8.19 पीएम की है जिसकी रिकार्डिग मेरे पास है।