लाखों के अवैध पटाखे बरामद: भाई गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मऊदरवाजा थाना अध्यक्ष बलराज भाटी की टीम ने शाक्य सभागार से लाखों के पटाखे बरामद कर दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने उप निरीक्षक नितिन कुमार, लक्षिमन आदि पुलिस कर्मियों के सहयोग से मोहल्ला बीबीगंज स्थित शाक्य सभागार में बीती रात छापा मारा। पुलिस ने सभागार के कमरे से आतिशबाजी से भर 11 कार्टून विस्फोटक सामग्री बरामद की जिसका वजन 154 किलोग्राम है।

पुलिस ने मोहल्ला बीबीगंज मेहरबान निवासी वेदराम शाक्य के पुत्र विजय एवं चन्दन को गिरफ्तार कर लिया। वेदराम के पुत्र लाइसेंस लेकर आतिशबाजी की दुकान लगाते हैं। उन्होंने धर्मशाला में नींबू के व्यापार के लिए एक कमरा लिया था इस कमरे में खरीदे गए पटाखे रखे गए थे। पकड़े गए पटाखों की कीमत करीब तीन लाख बताई गई है।

पति व ससुर गिरफ्तार

कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में मोहल्ला बजरिया सालिगराम निवासी अंकित वर्मा उर्फ रामू व उसके पिता सुरेंद्र कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। मालूम हो कि बीते दिनों अंकित की पत्नी नेहा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

error: Content is protected !!