कथा वाचिका ने मंडप के बाद बौद्ध धर्म से की शादी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बुद्ध कथा वाचिका संगीता शाक्य को सनातन धर्म से शादी करने पर काफी जलालत झेलनी पड़ी। मजबूरन उन्होंने पुनः बौद्ध धर्म से शादी कर आलोचकों को शांत किया है। मालूम हो कि जनपद मैनपुरी थाना कुसमरा के ग्राम नगला गुल्ल निवासी 26 वर्षीय संगीता शाक्य प्रमुख बुद्ध कथा वाचिका है।

परिजनों ने 17 अक्टूबर को मैनपुरी के कुसमरा स्थित मां वैष्णो गेस्ट हाउस में कुमारी संगीता शाक्य का विवाह जनपद इटावा थाना भरथना के ग्राम कुसना निवासी 28 वर्षीय दीपक शाक्य के साथ सनातन धर्म से कराया था। 29 अक्टूबर को संकिसा जसराजपुर स्थिति वाईवीएस में संगीता एवं दीपक के विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

भिक्षु धम्म रक्षित एवं भिक्षु पद्मानंद ने बौद्ध परंपरा से संगीता एवं दीपक का विवाह संपन्न कराया। इस दौरान दीपक के चाचा जल भद्र शाक्य, बड़े भाई संजीव शाक्य अनुराग शाक्य आदि परिजन मौजूद रहे। बौद्ध धर्म से विवाह करने के दौरान संगीता शाक्य ने एफबीडी न्यूज को बताया कि मां-बाप एवं भाई के कहने पर मुझे सनातन धर्म से अनमने ढंग से शादी करनी पड़ी। क्योंकि वह मेरे लिए प्रथम दायित्व थे मैंने उनका अपमान नहीं किया।

परिजनों ने मंडप वाली शादी की फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करवा दी। जिससे बुद्ध कथा वाचिका के मेरे कैरियर पर अभद्र टिप्पणियां होने लगी थी। तब मैंने बौद्ध धर्म से शादी की और अब मैं काफी खुश हूं और अंतिम सांस तक बौद्ध धर्म का प्रचार एवं प्रसार करते रहूंगी।
(सुशील शाक्य की रिपोर्ट)