फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बाइक की जोरदार टक्कर लगने से वृद्ध की मौत हो गई। थाना मऊ दरवाजा के मोहल्ला बजरिया निवासी मनीष अपने दोस्त सवनूर के साथ कोतवाली मोहम्मदाबाद के गांव पसनिगपुर में बहनोई राजीव के यहां से वापस घर जा रहे थे। वह इटावा बरेली हाईवे पर गिरिराज सिंह पेट्रोलियम इंडियन ऑयल पंप के सामने से गुजर रहे थे। तभी असंतुलित बाइक की टक्कर लगने से पैदल जा रहे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। एंबुलेंस से घायल मनीष बात सवनूर को सीएससी मोहम्मदाबाद ले जाया गया।
डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। शव की शिनाख्त न होने पर वृद्ध को मोर्चरी में रखा गया।
दलित को घायल किया
कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम ताजपुर निवासी मुन्ना लाल जाटव के पुत्र रजत को कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया गया। रजत ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि मैं लगभग 2.30 बजे नाई की दुकान पर सेव बनवाने जा रहा था। रास्ते में अनुराग की सबमर्सिबल के पास खड़े गांव के श्यामवीर ठाकुर के पुत्र नितिन ने देखते ही जाति सूचक गालियां देते हाथ पकड़ लिया। जब गाली देने से मना किया तो कुल्हाड़ी सिर पर चला दी। कुल्हाड़ी पकड़ने के लिए के लिए हाथ उठाया जिससे कुल्हाड़ी से हाथ में गहरा घाव हो गया। नितिन जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।








