जोरदारी से चलेगा व्यापार मंडल: नहीं होगी किसी की खुशामद

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नए जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने आज साफ कर दिया कि व्यापार मंडल जोरदारी से चलेगा। किसी भी नाराज पदाधिकारी को जबरन बुलाने के लिए खुशामद नहीं की जाएगी। श्री शुक्ल ने व्यापारी नेता अनिल कनौजिया उर्फ लालू कनौजिया के लिंजीगंज स्थित आवास पर मीडिया के साथ वार्ता की। उन्होंने स्वयं सहित प्रदेश संगठन मंत्री द्रोर्ण सिंह गंगवार, जिला महामंत्री नरेश पालीवाल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनिल उर्फ लालू कनौजिया एवं राजू गौतम के मनोनयन पत्र को सार्वजनिक किया।

क्योंकि विरोधी अभी तक पदाधिकारी के मनोनयन पर सवालिया निशान लगाकर भ्रामक प्रचार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आज भाई के तेरहवीं संस्कार होने के कारण जिला महामंत्री बैठक में नहीं आ सके। श्री शुक्ला ने अपनी नियत को साफ करते हुए बताया की पूर्व व वर्तमान सभी पदाधिकारी हमारे हैं और हम सबके हैं। हमारे मनोनयन का किसी ने विरोध नहीं किया और न ही मैंने पद के लिए कोई पैरवी की। उन्होंने बताया कि सभी व्यापारियों के सहयोग से व्यापार मंडल को अच्छी गति से चलाएंगे और प्रदेश नेतृत्व के विश्वास पर खरा उतरेंगे।

रेलवे रोड का निर्माण कराए जाने के बारे में बताया कि वह पूर्व पदाधिकारी के प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे, पालिका के अधिकारियों से वार्ता कर पता करेंगे की कब तक सड़क बनेगी। विलंब होने की स्थिति में व्यापारियों से वार्ता कर ठोस कदम उठाएंगे। नए जिला अध्यक्ष ने वादा किया कि वह एक पखवाड़े में जिला कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे। यदि कोई पदाधिकारी व्यापार नहीं करता है यदि उसके परिजन व्यापार करते हैं तो उन्हें संगठन का सहयोग करने वाले ऐसे पदाधिकारी से कोई गुरेज नहीं है।

बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा को नजरंदाज न बुलाए जाने के सवाल के जवाब में बताया कि मैंने फिलहाल मनोनीत पदाधिकारी के बारे में जानकारी देने के लिए बैठक बुलाई है। पूर्व के सभी पदाधिकारी को बैठक में बुलाया जाएगा यदि कोई नाराजगी के कारण नहीं आएगा तो उसको जबरन लाने के लिए नहीं मनायेगे। श्री शुक्ल ने साफ कर दिया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर संगठन में पूर्व पदाधिकारी प्रमोद गुप्ता को शामिल नहीं किया जाएगा क्योंकि उन्होंने नया संगठन बनाने की बात कही है।

श्री शुक्ल ने संगठन को बेहतर ढंग से चलाने के लिए सभी व्यापारियों के साथ ही मीडिया कर्मियों से सहयोग करने की अपील की। इसे पूर्व व्यापारी नेता मोहम्मद इकलाख खां राकेश सक्सेना एवं सोनी शुक्ला ने फूल मालाओं से जिलाध्यक्ष का स्वागत किया। जबकि जिलाध्यक्ष ने लालू कनौजिया एवं राजू गौतम को फूलमाला पहनकर सम्मानित किया। बैठक में व्यापारी नेता उमेश चतुर्वेदी रेखा मिश्रा श्याम सुंदर गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। बैठक में दो पत्रकारों के द्वारा आपस में झगड़ने की घटना चर्चा का विषय बन गई।

error: Content is protected !!