जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप से मंडल अध्यक्षों की सूची अटकी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भाजपा सांसद विधायक एवं एमएलसी के हस्तक्षेप के कारण मंडल अध्यक्षों की सूची अटक गई है। सूची के विलंब होने के कारण भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए आश्चर्य व्यक्त किया है। जबकि अडोस पड़ोस के जनपदों की सूची घोषित हो चुकी है। इंतजार करने के बाद धैर्य खोने वाले भाजपा कार्यकर्ता अब खुलेआम कहने लगे हैं कि भाजपा सांसद मुकेश राजपूत, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी एवं एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी अपने-अपने समर्थक को मंडल अध्यक्ष बनवाने के लिए हस्तक्षेप कर प्रदेश नेतृत्व पर पूरा दबाव बनाए हैं।

प्रदेश के नेता असमंजस में है कि किस जनप्रतिनिधि को खुश करें और किसकी नाराजगी झेलें। सांसद मुकेश राजपूत अपने करीबी शिवम मिश्रा को नगर के पूर्वी क्षेत्र से मंडल अध्यक्ष बनवाना चाहते हैं। जबकि सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी इसी सीट से अपने करीबी नेहा नर्सिंग होम के मालिक विनोद अग्निहोत्री को मंडल अध्यक्ष पद पर देखना चाहते हैं। फर्रुखाबाद पश्चिम सीट से प्रबल त्रिपाठी एडवोकेट एवं मोहल्ला सलामत खां निवासी भाजपा नेता वीर बहादुर पाल ने नामांकन किया है।

एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी सभासद श्रीमती स्नेहलता त्रिपाठी के पुत्र प्रबल त्रिपाठी को मंडल अध्यक्ष बनवाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। जबकि विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने वीर बहादुर पाल को मंडल अध्यक्ष बनवाने के लिए अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है। इन क्षेत्रों के अलावा जहानगंज कंपिल कायमगंज एवं सलेमपुर की सीटों पर मंडल अध्यक्ष का नाम घोषित करने पर पेच फंसा है। ऊपरी तौर पर जनप्रतिनिधि एक दूसरे का सम्मान करते हैं लेकिन अंदरुनी रूप से नीचा दिखाने का ही प्रयास करते हैं।

error: Content is protected !!