नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर लाखों के जेवरात लूटे : सर्राफ दुकान से लाखों का माल उड़ाया

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर महिला के मकान से लाखों के जेवरात व नकदी उड़ाई गई। कोतवाली मोहम्दाबाद के नीमकरोरी रेलवे स्टेशन के निकट रहने वाली रहने वाले बलराम उर्फ अतुल की पत्नी सोनी ने थाना कमालगंज के ग्राम पट्टिया निवासी धर्मेंद्र उर्फ डीके व उसके दो साथियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी बीते दिन शाम 7 बजे सोनी के घर गए सोनी का पति किसी मामले में जिला जेल में बंद है। परिचित डीके ने सोनी से पूछा कि बलराम कब तक घर आ जाएंगे और इसी दौरान समझौता कराने की बात करने लगा। बलराम कोल्ड ड्रिंक कि एक एक लीटर की दो बोतलें लेकर गया था एक बोतल बलराम व उसके साथियों ने पी।

दूसरी बोतल दबाव डालकर पीने के लिए सोनी को दी सोनी व उसकी बेटी काजल ने कोल्ड ड्रिंक पी। नशीली कोल्ड ड्रिंक पीने से सोनी बेहोश हो गई बच्ची को काफी उल्टियां हुई। सोनी के 3 बच्चे जेठ टिंकू के यहां गए हुए थे सोनी के बेहोश हो जाने पर आरोपी उसके घर से सोने का हार सोने की जंजीर, सोने की 9 अंगूठी, 3 जोड़ी झाले झुमकी दस्तबंद चांदी की पायले करधनी को बक्से का ताला तोड़कर निकाल लिया।

बक्से में मकान बनाने के लिए रखे 220 लाख रूपए भी निकाल लिए। खटपट की आवाज सुनकर पड़ोस की छत पर लेटा नीलू जाग गया। नीलू सोनी के घर पहुंचा आरोपी उसे मार डालने की धमकी देकर भाग गए। सोनी का अस्पताल में इलाज चला होश आने पर वह आज रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली पहुंची।

सर्राफ दुकान से जेवरात चोरी

थाना कंपिल के मोहल्ला बारह पत्थर दक्षिण निवासी विशाल वर्मा की सर्राफ दुकान में नकब लगाकर चोर बीती रात लाखों के जेवरात निकाल ले गए। विशाल सुबह कायमगंज मुख्य चौराहा स्थित दुकान खोलने पहुंचा। तभी उसने दुकान में लगा नकब देखा अलमारी में जेवरात न देखने पर आलोक को गहरा सदमा लगा। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!