फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) व्यापारी रामसेवक वर्मा की दर्जनों चोटों से अधिक खून बहने के कारण मौत हुई है। हथियापुर चौकी इंचार्ज इंद्रजीत सिंह ने राम सेवक वर्मा के शव का पोस्टमार्टम को भिजवाया। डॉ सुमित शाक्य एवं मोहम्मद आरिफ की टीम ने रामसेवक के शव का पोस्टमार्टम किया है। रामसेवक के शरीर पर चारों ओर करीब दो दर्जन गंभीर चोटें पाई गई, उनके दोनों पैरों की घुटने से हड्डी भी टूट गई थी।
दर्जनों चोटों से हुए रक्तस्राव के कारण रामसेवक की मौत हुई है। ग्राम बैजू नगला निवासी राजीव कुमार वर्मा ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पिता की हत्या किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मालूम हो कि रामसेवक वर्मा बीती रात हथियापुर में टेंट हाउस के भवन की छत पर लेटे थे। उनका लहूलुहान क्षतिग्रस्त शव आज सुबह भवन के पीछे राजीव गुप्ता के खेत में पड़ा देखा गया।
शव को देखने वाले गांव वालों ने सुबह से ही कहना शुरू कर दिया था कि रामसेवक की कई लोगों ने पीट-पीटकर हत्या की है। जबकि पुलिस सुबह से ही मान रही थी कि रामसेवक की छत से गिरने के कारण मौत हुई है। ऊपर गिरने से शरीर के चारों ओर करीब दो दर्जन छोटे नहीं आ सकती हैं। अनुमान लगाया गया कि टेंट हाउस के निकट बने अधूरे भवन की दीवाल के सहारे ही हत्यारे छत पर गए थे और वारदात का उसी रास्ते से वापस चले गए।
रामसेवक वर्मा का भवन हथिया पुर पुलिस चौकी से मौत करीब 100 मीटर दूरी पर ही है। उनके भवन के आसपास कोई व्यक्ति नहीं रहता है आसपास में दुकानें हैं शाम को बंद हो जाती हैं। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने भी रामसेवक की हत्या किए जाने की बात नही कही। उन्होंने रामसेवक की मौत हादसे से हुई बताई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही किए जाने की बात कही है।
गुस्साए ग्रामीणों ने हथिया पुर बाजार में जाम लगाने का भी प्रयास किया पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझा कर शांत कराया।