मकान से नगदी जेवरात चोरी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) चोर कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला आराकसान महाकाल मंदिर के निकट निवासी रमेश कुशवाहा के मकान से नकदी जेवरात चुरा ले गए। रमेश ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 07 जुलाई को अपने परिवार के साथ अपने घर की छत पर सो रहा था। रात्रि में करीब 10 बजे हम सभी लोग सो गए थे। अगले दिन सुबह 4.30 बजे के आस-पास मैं जागा। मैने रोजाना की तरह अपनी पत्नी व बच्चो को जगाया फिर मैं छत से उतरकर नीचे बरामदे में पहुंचा तो मैने देखा की मेरा बक्सा खुला हुआ था।

तभी मैने अपना सामान चैक किया तो सामान आस पास फैला हुआ पडा था। पास रखी चारपायी पर मंगलसूत्र की डिब्बी खुली हुई खाली पड़ी थी। मंगलसूत्र नही था व मेरा मंगलसूत्र सोने का था जिसकी कीमत करीब 20000 रूपये थी व बटुआ में एक जोडी झुमकी भी गायब थे व खूंटी पर टंगा काला बैग जिसमें दो पासबुक (1.SBI 2.Union bank ) व लैदर पर्स जिसमें करीब 2000 रूपये व आधार कार्ड व अन्य जरूरी कागजात व एक इल्क्ट्रोनिक कांटा व चैन के कुंडे व चैन की मरम्मत का सामान रखा हुआ था। किसी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है।

चोर गिरफ्तार

कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस चोरी के मामले में
अर्जुन कुमार पुत्र मनोज कुमार उम्र करीब 19 वर्ष निवासी मूल पता गांव डबरी चिलसरा थाना शमशाबाद जनपद फर्रुखाबाद वर्तमान पता मोहल्ला दीनदयाल बाग एवं विशाल उर्फ बकरी पुत्र उदयवीर उम्र करीब 19 वर्ष निवासी मोहल्ला लोको रोड काशीराम कॉलोनी थाना फतेहगढ़ जनपद फर्रुखाबाद व बालअपचारी 3. सुमित कुमार पुत्र बिरजू उम्र 16 वर्ष निवासी मोहल्ला बगिया गेट मातादीन की चक्की थाना कादरी गेट को बंगशपुरा दूल्हा शाह मजार के पास गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से माल मुकदमाती बरामद हो गया है।

error: Content is protected !!