फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कादरी गेट थाना क्षेत्र में अवैध शस्त्रों से धमकाकर मां बेटी व सास को घायल कर दिया गया। पांचाल घाट गीता विहार कॉलोनी निवासी रामकुमार शुक्ला ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। रामकुमार ने पुलिस को अवगत कराया कि चोरों की आशंका के कारण वह आज सुबह मजदूरों से मकान के निकट झाड़ियां को कटवा रहे थे। तभी पड़ोसी आलोक अवस्थी उनकी पत्नी राधा, सुनील कुमार उनकी पत्नी ब्रह्म कुमारी गाली गलौज करते हुए आए।
सुनील के हाथ में रिवाल्वर व सुनील के हाथ में तमंचा था। शोर की आवाज सुनकर मेरी पत्नी व बच्चे घर के बाहर आ गए। इस दौरान उक्त लोगों ने लोहे की राड व धारदार हथियार से हमला करके मेरी बेटी पत्नी व मां को घायल कर दिया। जब घटना की शिकायत करने चौकी गए तो पुलिस के सामने भी उक्त लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। हमलावर फौजी मास्टर व मास्टरनी है।