धमकी से पुजारी भयभीत:पुलिस से शिकायत

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर के मोहल्ला कटरा नुनहाई निवासी पुजारी राज किशोर शुक्ला धमकी मिलने से भयभीत है। उन्होंने पुलिस को शिकायती पर देकर अवगत कराया मठिया देवी मंदिर पर अमावस के दिन अमावस्या के भंडारे का कार्यक्रम चल रहा था। मोहल्ले के प्रेम सिंह व लाल सिंह व अन्य लोगों ने आकर साउंड बन्द कराने के लिये गाली गलौज व मार-पीट की।

जिसमें पुजारी राज किशोर शुक्ला व शिवा शुक्ला व शेर सिंह घायल हो गये, जिसका प्रकरण अभी चल रहा है। मुझको सूत्रो से जानकारी मिली है के प्रेम सिंह व लाल सिंह व अन्य लोग मुझको जान से मारने की धमकी दी है व आदमी लगा रखे हैं। पंडाबाग मन्दिर से बाहर निकलते समय शेर सिंह को 4 अज्ञात लोगो जान से मारने की धमकी दी। धमकी देने वालों ने कहा कि मुझे प्रेम सिंह व लाल सिंह ने भेजा है हम तुम्हे शहर में रहने नहीं देंगे।

पुजारी ने शिकायती पत्र में कहा कि अगर कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी प्रेम सिंह व लाल सिंह की होगी।

error: Content is protected !!