अनुपम दुबे के गवाह को धमकाने वालों पर केस

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आजीवन कारावास की सजा पाने वाले माफिया अनुपम दुबे के मुकदमें के गवाह को धमकाया जा रहा है। कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला भूसा मंडी निवासी फजल मंसूरी ने धमकाने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। फजल मंसूरी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है
कि 27 अगस्त को माफिया अनुपम दुबे पुत्र
स्व० महेशचन्द्र दुबे निवासी कसरट्टा थाना कोतवाली फतेहगढ़ को न्यायालय द्वारा शमीम हत्या काण्ड में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।

जिस मुकदमें माफिया अनुपम दुबे को सजा हुई है उस मुकदमें में मैं गवाह हूं। माफिया अनुपम दुबे के सहयोगी द्वारा सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर भड़काऊ पोस्ट किये जा रहे है तथा पोस्ट के माध्यम से धमकियां दी जा रही है। जिसका विवरण इस प्रकार है। भक्त भोले नाथ के नाम से बनी आईडी से पोस्ट किया गया कि अगर पिता की नृशंस हत्या का बदला लेना अपराध है तो हम ये अपराध करते रहेगें। Kaushlendra Dubey नाम से बनी आईडी से जाति विशेष के लिए टिप्पणी की कि कानपुर में एक ब्राह्मण परिवार को जिंदा जला दिया था एक डीएम ने, अभी कुछ
दिन पहले कानपुर में एक दरोगा ने पांडे जी को जूतों से मारा कल अनुपम दुबे को आजीवन कारावास की सजा सुना दी गई।

ब्राह्मण कभी भी नही सुधरा है न सुधेरगा आज होते विकास दुबे जी तो फैसला तुरंत हो जाता। Ramu Tripathi नाम से बनी आईडी से पोस्ट किया गया कि शमीम की हत्या का आरोप है, शायद हिन्दू हृदय सम्राट बने लोगों को शमीम की हत्या से गहरा आघात पहुंचा गया था। परन्तु शमीम ने एक पिता की हत्या की थी उसी के पुत्र के सामने परंतु वह निर्दोष है। Pramod Mishra नाम से बनी आईडी से पोस्ट किया गया कि कल तक जो लोग डॉक्टर अनुपम दुबे की चौखट पर नाक रगड़ते थे आज वह लिख रहे है कि न्याय व्यवस्था की जीत हुई अगर एक बेटे ने अपने बाप की हत्या का बदला लिया तो इसमें गलत क्या था।

Jay Shiri Ram नाम से बनी आईडी से पोस्ट किया कि मैं हाथ जोड़कर आप सबसे निवेदन करती हूँ कि हमारे परिवार के साथ खड़े होकर न्याय दिलाने में सहयोग करें। जो भाई बहन हमारे समर्थन में पोस्ट कर रहे हैं,मैं उनका हृदय से आभार प्रकट करती हूँ। Minakshi Dubey नाम से बनी आईडी से भी वही पोस्ट किया गया है जो Jay Shiri Ram नाम से बनी आईडी से पोस्ट किया गया है।

error: Content is protected !!