डॉक्टर की लापरवाही से युवती की मौत: पुलिस से शिकायत

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) डॉक्टर की लापरवाही से थाना कमालगंज के ग्राम गुलरिया निवासी रामगोपाल की 22 वर्षीय पुत्री मालती की मौत हो जाने पर कोहराम मच गया। मालती की आज सुबह पेट दर्द के बाद तबियत बिगड़ गई। रामगोपाल ने उसे कमालगंज के शकुंतला हॉस्पिटल में भर्ती कराया। डॉक्टर यश प्रताप सिंह ने मालती का इलाज किया सायं 4 बजे मालती की तबीयत बिगड़ने लगी।

तब डॉक्टर ने ऑक्सीजन न होने की बात कह कर मरीज को दूसरी जगह ले जाने को कहा। परिजन जब मालती को लेकर अस्पताल के बाहर पहुंचे तभी मालती ने दम तोड़ दिया। मालती को टेंपो से सीएससी कमालगंज ले जाया गया वहां डॉक्टर ने मालती को मृत घोषित कर दिया। रामगोपाल ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया की अस्पताल वालों के द्वारा इलाज में लापरवाही बरतने के कारण बेटी की मौत हुई है।
अस्पताल वालों से समझौता

रामगोपाल की सूचना पर 112 नंबर पुलिस के

अलावा कमालगंज के इंस्पेक्टर राजीव कुमार घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। राम गोपाल ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी। बाद में रामगोपाल ने गुपचुप ढंग से आरोपी आरोपी अस्पताल वालों से समझौता का लिया है। रामगोपाल ने थाना पुलिस को तहरीर देने के बाद सूचना दी कि मैं अब कोई कार्रवाई नहीं चाहता हूं।

थाना पुलिस ने घटना की जानकारी क्षेत्रीय जहानगंज पुलिस को दी। जहानगंज थाने के दरोगा रामबाबू ने सीएचसी जाकर मालती के शव का पंचनामा भरा। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। पुलिस ने मालती का शव परिजनों को सौंप दिया।

error: Content is protected !!