बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं
फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिला प्रशासन ने शासन के आदेश को आज से सख्ती से लागू कर दिया है कि बिना हेलमेट वालों को पंप से पेट्रोल नहीं मिलेगा। जिलापूर्ति अधिकारी ने मीडिया को अवगत कराया है कि शासन के निर्देश के क्रम में ” नो हेलमेट नो फ्यूल” विषयक जनपद स्तर पर विशेष ” अभियान दिनांक 01 सितंबर से 30 सितंबर तक चलाये जाने के निर्देश जारी किये है।

उपरोक्त के अनुपालन में आज 1 सितंबर को सुभाष राजपूत, ए०आर०टी०ओ०, सत्येन्द्र कुमार, यातायात प्रभारी, अनिल कुमार यादव क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं राजीव कुमार वरिष्ठ सहायक जिला पूर्ति कार्यालय की संयुक्त टीम नगर फर्रुखाबाद के विभिन्न पेट्रोल पम्पों पर पहुंची। टीम ने पम्प के स्वामियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि दो पहिया वाहन चालको को बिना हेलमेट के आये तो उनको पेट्रोल न दिया जाए। मौके पर दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट लगाये पैट्रोल पम्प पर पाये गये, उनका वहीं पर जांच टीम द्वारा चालान किया गया।

आज 28 चालान किये गये 85500 की धनराशि जब्त की गयी है। सुभाष राजपूत ए०आर०टी०
ओ० द्वारा अवगत कराया गया है कि यह अभियान निरन्तर रूप से चलाया जायेगा। समस्त दो पहिया वाहन चालकों को सूचित किया जाता है कि “नो हेलमेट नो फ्यूल” अभियान को सफल संचालन हेतु सहयोग करना सुनिश्चित करें।

error: Content is protected !!