गायब छात्र बरामद: दोस्त व सर्राफ पुलिस शिकंजे में

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने प्रयास करके गायब छात्र कृष्णा दुबे को बरामद का लिया है। लेकिन पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। छात्र कृष्णा दुबे के गायब हो जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में लगाई गई। पुलिस रिवाल्वर एवं जेवरातों बरामद करने में सक्रिय हो गई। पुलिस ने नगर चर्चित युवा व्यापारी नेता के छोटे भाई को को हिरासत में ले लिया है। जो सर्राफ का कार्य करता है।

बताया गया है कि कृष्णा ने करीबी एक वर्ष पूर्व घर से चुराई गई सोने की चेन सर्राफ के पास 50 हजार में गिरवी रखी थी। पुलिस ने थाना मऊदरवाजा के ग्राम गुतासी से गंगवार परिवार के होनहार छात्र को भी पकड़ लिया है। आईआईटी परीक्षा की तैयारी करने वाला यह छात्र गुरुकुल वर्ल्ड में कृष्णा दुबे के साथ पढ़ता था तभी दोनों में दोस्ती हो गई थी। पकड़े गए युवकों को रेलवे रोड पुलिस चौकी ले जाया गया। सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, इंस्पेक्टर राजीव पांडे एवं चौकी इंचार्ज राहुल चौधरी ने पकड़े गए लोगों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने मीडिया से दूरी बनाए रखी।

चर्चा है कि पुलिस ने मोहल्ला दशमेश कालोनी निवासी सेवानिवृत्त फौजी अवनीश दुबे की चुराई गई लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद कर ली है। मालूम हो ग्राम पंचायत ढिलावल प्राइमरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका शिखा दुबे ने पुलिस को बेटे के गायब होने एवं घर से रिवाल्वर जेवरात व नकदी चोरी की शिकायत की है।

error: Content is protected !!