फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने हड्डी के गोरख धंधे में पकड़े गए सात युवकों की शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तारी की है। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया। जिनमें थाना मऊ दरवाजा के ग्राम कुइयांबूट निवासी जहांगीर आलम पुत्र सैफुद्दीन उम्र करीब 41 वर्ष, शमीम पुत्र शमसुद्दीन उम्र करीब 35 वर्ष, लाल मिया पुत्र शमशुद्दीन उम्र करीब 21 वर्ष, शाकिर पुत्र मैनुद्दीन उम्र करीब 27 वर्ष, मोहल्ला तकिया नसरत शाह निवासी मोहम्मद शाहिद पुत्र शाविर उम्र करीब 38 वर्ष, मोहल्ला राजीव गांधी नगर निवासी सर्वेश पुत्र लक्ष्मीनारायण उम्र करीब 35 वर्ष, ठंडी सड़क निवासी आकाश पुत्र कल्लू उम्र करीब 19 वर्ष शामिल है।
पुलिस ने लोगों को बीती शाम ठंडी सड़क स्थित हड्डी गोदाम से पकड़ा था बताया गया कि यह सभी लोग गोदाम मालिक मुन्ना हुसैन खां के के मजदूर हैं। जिनको हड्डियां लाने के लिए रिक्शा दिए गए हैं। पता चला है की हड्डी गोदाम में मिली खाल भैंस की प्रतीत हुई है। बढ़पुर पशु चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार शर्मा ने बताया की हड्डी व खाल के सैंपल जांच के लिए मथुरा भेजे गए हैं। उन्होंने बताया की एक पखवाड़े के बाद जांच रिपोर्ट मिल जाने की उम्मीद है।












