सीपी स्कूल में जंबूरी हेतु पूर्व प्रशिक्षण

फर्रुखाबाद। सीपीइंटरनेशनल स्कूल में आज जंबूरी के प्रतिभागियों हेतु दो दिवसीय पूर्व प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ ध्वज शिष्टाचार के साथ हुआ। स्काउट भावना से ओत प्रोत यह प्रशिक्षण शिविर पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ संपन्न हो रहा है। इस अवसर पर सीपी विद्यालय समूह की निदेशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल, संरक्षिका, स्काउट–गाइड ने अपने संदेश में कहा कि स्काउटिंग बच्चों के सर्वांगीण विकास की सशक्त विधा है। जो उनमें अनुशासन, सेवा और नेतृत्व की भावना का निर्माण करती है।

मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती ज्योत्सना अग्रवाल ने कहा कि
ऐसे प्रशिक्षण विद्यार्थियों में आत्मनिर्भरता और टीम भावना को प्रोत्साहित करते हैं। विद्यालय सदैव विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए कटिबद्ध है। उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे बोली कि
स्काउट–गाइड आंदोलन बच्चों को जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करता है। इस तरह के प्रशिक्षण भविष्य की मजबूत नींव हैं। प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने स्काउट–गाइड के इतिहास, उद्देश्यों और उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्काउटिंग जीवन जीने की एक कला है, जो हमें आत्मविश्वास, सेवा और सहिष्णुता का पाठ सिखाती है।

जिला कमिश्नर स्काउट–गाइड दिनेश वर्मा ने कहा कि स्काउटिंग और गाइडिंग विद्यार्थियों में सेवा भावना, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रप्रेम का विकास करती है। ऐसे शिविर विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में मील का पत्थर साबित होते हैं। जिला सचिव स्काउट गाइड महेश चंद्र राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि जंबूरी प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राएँ एकता, अनुशासन और आत्मनिर्भरता का वास्तविक अनुभव प्राप्त करते हैं, जो उनके जीवन को दिशा प्रदान करता है।

प्रशिक्षण सत्र का संचालन मुख्य प्रशिक्षक एवं जंबूरी स्काउट ट्रेनिंग के मंडलीय इंचार्ज सर्वेश कुमार, डी.टी.सी. स्काउट योगेश कुमार, तथा जिला गाइड कमिश्नर चमन शुक्ला ने किया।
इन सभी ने शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों के साथ मिलकर विद्यार्थियों को पूरे मनोयोग, निष्ठा और समर्पण से प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण में मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज, केआर रस्तोगी इंटर कॉलेज, भारतीय पाठशाला इंटर कॉलेज, बी.पी. अग्रवाल पब्लिक स्कूल, एनए केपी इंटर कॉलेज, सिटी गर्ल्स इंटर कॉलेज, बाबा रामदेव चोखेलाल इंटर कॉलेज, रखा बालिका इंटर कॉलेज, जीजीआईसी फतेहगढ़, क्रिश्चियन इंटर कॉलेज, जेआर इंटर कॉलेज सहित जिले के अनेक विद्यालयों से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम में पुष्पेंद्र शर्मा, श्रवण कुमार मिश्रा, सुनीता पांडे, अंजना दीक्षित, गजेंद्र सिंह, प्रगति शुक्ला, अमन मनीला मैसी, शीश चंद्र, ममता पॉल, मीनाक्षी भास्कर, स्वालिया, राहुल सैमुअल मैसी, सुनील कुमार, अनिल कुमार एवं संजय गौतम सहित अनेक स्काउट मास्टर्स का उल्लेखनीय सहयोग रहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम कल 9 नवंबर 2025 को समापन सत्र के साथ समाप्त होगा।
इस प्रशिक्षण से प्रतिभागियों को आगामी 20 नवंबर से 29 नवंबर 2025 तक लखनऊ में आयोजित होने वाली डायमंड जुबली जंबूरी ट्रेनिंग में विशेष रूप से सहायता मिलेगी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ होगा। पूरे शिविर का वातावरण सेवा, सौहार्द्र और उत्साह से परिपूर्ण रहा, जिसने जंबूरी हेतु प्रतिभागियों में नई ऊर्जा और आत्म विश्वास का संचार किया।

error: Content is protected !!