फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बीते दिनों ग्राम नेकपुर खुर्द के निकट रेलवे ट्रैक पर मिले महिला के शव की शिनाख्त हो गई। ट्रेन से टकराकर महिला की मौत हो गई थी। पुलिस महिला के शव की शिनाख्त के लिए प्रयास कर रही थी। थाना मऊदरवाजा के ग्राम वीर सहाय की मडैया कटरी धर्मपुर निवासी महेश बाबू आज थाना मऊदरवाजा में अपनी 65 वर्षीय गायब मां श्रीमती रामवती की गुमशुदगी दर्ज करने गए थे।
उन्होंने पुलिस को अवगत कराया कि मेरी मां रामवती का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है वह 10 जनवरी को दिन के 1 बजे घर से बिना बताए चली गई। तलाश करने पर उनका कोई पता नहीं चला है। तब पुलिस ने महेश को मृत रामवती का फोटो दिखाया तो उन्होंने शव की अपनी मां के रूप में शिनाख्त कर ली।
दुष्कर्मी गिरफ्तार

कपिंल थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर पलनापुर निवासी दुष्कर्मी जोगेंद्र सिंह पुत्र राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जोगेंद्र ने बीते दिनों सरसों के खेत में लडकी के साथ दुष्कर्म किया था।









