शैलेंद्र यादव अध्यक्ष घोषित : रिंकू वर्मा के साथ खेला

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) एशिया की सबसे बड़ी सातनपुर आलू मंडी में आलू आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर उर्फ रिंकू वर्मा के साथ विरोधियों ने खेला कर दिया। सुनयोजित ढंग से पूर्व विधायक सुरेश सिंह यादव के पुत्र शैलेंद्र सिंह यादव आढ़ती को आलू आढ़ती एसोसिएशन का अध्यक्ष घोषित कर दिया गया। षड्यंत्र के तहत आलू आढ़ती संजू तिवारी की दुकान पर मंडी के आढ़तियों को बैठक के नाम पर आज दोपहर बुलाया गया। बैठक में संजू तिवारी ने कहा कि रिंकू वर्मा का 3 साल का कार्यकाल खत्म हो गया है अब रिंकू वर्मा व शैलेंद्र यादव व्यवस्था को देखेंगे। उसके तुरंत बाद ही कहा गया कि अब शैलेंद्र सिंह यादव आलू आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष होंगे।

आलू आढ़ती विकास यादव, अजय गुप्ता आदि 2, 3 लोगों ने शैलेंद्र यादव के नाम पर सहमति जताते हुए समर्थन में हाथ उठाये। खुशी में तुरंत ही शैलेंद्र यादव को फूल मालाओं के साथ ही रिंकू वर्मा आदि को भी मालाये पहनाई गई सचिन उर्फ संजू तिवारी ने खुशी में लड्डू बांटे। इस दौरान एक मीडिया कर्मी को भी बुलाया गया था। मीडिया कर्मी के द्वारा पूंछा गया की अब किसको अध्यक्ष लिखा जाएगा तो संजू तिवारी ने कह दिया कि शैलेंद्र यादव अध्यक्ष एवं रिंकू वर्मा को महासचिव लिखो। यह बात सुनते ही रिंकू वर्मा ने महासचिव लिखने से मना कर दिया। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि चुनाव विधिवत कराओ, कई लोग चुनाव लड़ सकते हैं जो चुनाव जीतेगा सभी को मान्य होगा। आलू आढ़ती राम लड़ैते राजपूत ने विरोध करते हुए कहा कि चुनाव मंडी परिषद की निगरानी में सर्वसम्मति अथवा वोटिंग से होना चाहिए।

बैठक में आलू आढ़ती रामौतार शाक्य, अरविंद राजपूत, सुधीर शुक्ला, सुरेंद्र सिंह पाल आदि करीब एक सैकड़ा ही आढ़ती मौजूद थे जबकि मंडी में आढ़तियों की संख्या करीब 700 है। मंडी के अधिकांश आढ़तियों ने इस चुनाव प्रक्रिया का विरोध कर विधिवत ढंग से चुनाव कराए जाने की मांग की है। मालूम हो कि पूर्व अध्यक्ष सतीश वर्मा उर्फ नेताजी के देहांत के बाद उनके पुत्र रिंकू वर्मा को अध्यक्ष बनाया गया था। अध्यक्ष का चुनाव 3 साल के लिए होता है रिंकू वर्मा को अध्यक्ष बने 3 साल से अधिक समय हो गया है।

रिंकू वर्मा ने एफबीडी न्यूज को बताया कि मुझे सुबह आलू का भाव खोलने के संबंध में बातचीत करने के लिए बुलाया गया था। आढ़ती संजू तिवारी एवं उनके दो-चार समर्थकों ने शैलेंद्र यादव को अध्यक्ष घोषित कर दिया। मैंने महासचिव बनने से साफ मना कर दिया और कहा कि विधिवत ढंग से अध्यक्ष पद का चुनाव कराओ।
कई लोग चुनाव लड़ सकते हैं जो चुनाव जीतेगा वह सभी लोगों को मान्य होगा। श्री वर्मा ने बताया कि मुझसे सैकड़ो लोगों ने मिलकर अध्यक्ष का नाम घोषित किए जाने को गलत बताया है। जब तक अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं होगा तब तक मैं अध्यक्ष बना रहूंगा।

error: Content is protected !!