सीपी स्कूल के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि: छात्रा मानवी ने दिलाई

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) सीपी इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 9 की मेधावी छात्रा मानवी कटियार ने VVM (विद्यार्थी विज्ञान मंथन) प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय, माता-पिता एवं जनपद का नाम गौरव से ऊँचा किया है। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्य अतिथि द्वारा छात्रा को 2 हजार रुपयों की पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस गौरवपूर्ण अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने कहा कि मानवी की यह उपलब्धि उसकी लगन, परिश्रम एवं वैज्ञानिक सोच का परिणाम है। यह सफलता अन्य विद्यार्थियों को भी विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।

उपनिदेशक श्रीमती अंजू राजे ने कहा कि विद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जाते हैं और मानवी की सफलता उसी का सशक्त प्रमाण है। मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती ज्योत्सना अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज की छात्रा आने वाले कल की वैज्ञानिक और राष्ट्र निर्माता है। मानवी ने यह सिद्ध कर दिया है कि सही मार्गदर्शन और मेहनत से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन जैसी प्रतियोगिताएँ छात्रों की वैज्ञानिक प्रतिभा को निखारने का सशक्त माध्यम हैं। मानवी की यह उपलब्धि पूरे विद्यालय परिवार के लिए प्रेरणास्रोत है।

विद्यालय परिवार ने मानवी कटियार को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की कि वह आगे भी इसी प्रकार सफलता के नए आयाम स्थापित करेगी। इस सफलता में छात्र के अभिभावक एवं विज्ञान शिक्षक सहित समस्त शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा। यह जानकारी कॉलेज के मीडिया प्रभारी
श्रवण कुमार मिश्र ने दी।

error: Content is protected !!