शादी के लिए युवती को भगाया: परिजनों को धमकाया

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) शादी करने के लिए युवती को घर से भगाया गया है। युवती की मां ने कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला बाकरगंज निवासी विशाल पुत्र विशम्बर उर्फ गुड्डू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के मुताबिक 10 जनवरी को युवती की मां पिता व भाई घर पर मौजूद नहीं थे। घर पर करीब 18 वर्षीय पुत्री अकेली थी। यह जानकारी मिलने पर विशाल दिन के करीब 3 बजे युवती के घर पहुंचा। विशाल बहला फुसलाकर शादी करने के बहाने युवती को बुला ले गया। पीड़ित मां ने घर जाने पर देखा कि मकान में रखे 20 हजार रुपए चाँदी की पायलें व सोने की ओम को निकाल ले गये।

काफी तलाश करने पर युवती का कही पता नहीं चला। मोहल्ले के लोगों ने लोगों विशाल के साथ युवती को जाते देखा है। लेकिन विशाल के परिजनों के दबंग होने के कारण कोई कहने को तैयार नहीं है। घटना की सूचना कोतवाली कोतवाली पुलिस विशाल की तलाश में गई। तभी से विशाल के परिवारीजन पीड़ित महिला व उसके परिवार को जान माल की धमकियां दे रहे है। कहते है तेरी लड़की तुझे नहीं मिलने देगें ज्यादा नेतागीरी या कानूनी कार्यवाही करोगे तो तुम लोगो को मोहल्ले में नहीं रहने दूंगा।

error: Content is protected !!