फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) रोडवेज बस की टक्कर से कारीगर गुड्डू राजपूत की मौत हो जाने से कोहराम मच गया है। गुड्डू थाना कमालगंज के ग्राम भूलनपुर निवासी महेश का 18 वर्षीय पुत्र था। गुड्डू जिला जेल के निकट मिठाई की दुकान पर कारीगरी का कार्य करता था। वह सायं विक्की से घर जा रहा था गुड्डू महरुपुर सहजू रेलवे गुमटी के पास से गुजर रहा था।
उसी समय रोडवेज बस के चालक ने विक्की में जोरदार टक्कर मार दी जिससे गुड्डू की मौके पर ही मौत हो गई। भयभीत चालक ने बस को कानपुर की ओर भगाया। सूचना मिलने पर थाना कमालगंज पुलिस ने थाना गेट पर नजीबाबाद डिपो की बस को रोक कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बस ड्राइवर गोविंद व परिचालक प्रिंस को हिरासत में ले लिया। सीओ रविंद्र नाथ राय एवं इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह ने चालक से घटना के बारे में पूछताछ की। गुस्साए लोगों ने घटनास्थल पर जाम लगाया पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया।