फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) जहानगंज थाने के ग्राम सलासपुर जरारी में युवती की चाकू से हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर हत्या में प्रयोग किए गए चाकू को बरामद का लिया है। घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने मौके पर जाकर मामले की व्यापक जांच पड़ताल की तथा पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने मीडिया को बताया कि ग्राम सलासपुर जरारी निवासी 25 वर्षीय अमिता की उसके पति कांचेलाल ने चाकू से हमला करके हत्या कर दी है।
पति कंछेलाल पत्नी अमिता के अवैध संबंधों के कारण नाराज था इसी बात को लेकर विवाद होने पर सांचेलाल ने अमिता के ऊपर चाकू के प्रहार किये जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सांचेलाल को पकडकर उसके कब्जे से हत्या में प्रयोग किए गए चाकू को बरामद कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बताया जाता है की अमिता का अपने पति के भतीजे के साथ ही अवैध संबंध थे जिसकी जानकारी पड़ोस पड़ोस के लोगों को थी। गुस्साये सांचेलाल धानुक ने आंगन में मौजूद पत्नी के ऊपर चाकुओं से अनेकों प्रहार किये। उसके ऊपर पत्नी को मार डालने का जुनून सवार हो गया था। अमित के बेटो सहित पड़ोसियों ने घटना को देखा लेकिन किसी की भी महिला को बचाने की हिम्मत नही पड़ी। पत्नी की हत्या करने के बाद संचेलाल घर में ही बैठा रहा। उसने पत्नी की हत्या करने का जुर्म स्वीकार कर लिया।













