फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) राष्ट्रीय लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर उर्फ लल्ला वर्मा ने केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा का जोरदार स्वागत किया है। सभासद लल्ला वर्मा साथियों के साथ सुबह जमापुर मोड पहुंचे। लल्ला वर्मा ने चांदी का मुकुट पहनाकर एवं 51 किलो की फूल माला पहनाकर केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा का जोरदार स्वागत किया।
मंत्री श्री वर्मा ने जोरदार स्वागत करने के लिए लल्ला वर्मा को धन्यवाद दिया। स्वागत करने वालों में लोधी महासभा के जिला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम राजपूत, राणा राजपूत, जिला कोषाध्यक्ष राजन राय उर्फ जौली राजपूत, जिला महामंत्री जौहरी लाल राजपूत, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवम वर्मा, नगर अध्यक्ष कौशल राजपूत, राजू राजपूत आदि शामिल रहे।
जमापुर मोड़ पर सांसद मुकेश राजपूत एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश राजपूत ने भी फूल मालाओं से केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा का स्वागत किया। लल्ला वर्मा केंद्रीय मंत्री के साथ छिबरामऊ में स्थित भाजपा विधायक कैलाश राजपूत के आवास पर गए। केंद्रीय मंत्री श्री वर्मा ने छिबरामऊ कालिका मंदिर के निकट झंडी दिखाकर खाटू श्याम यात्रा को रवाना किया।