फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जायदाद की रंजिश में बीती रात वृद्ध नन्हे लाल कहार की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। थाना शमशाबाद के ग्राम इमादपुर निवासी 75 वर्षीय नन्हे लाल कहार बीती रात गांव से करीब एक किलोमीटर तराई क्षेत्र में मक्का की फसल की रखवाली के लिए चारपाई पर सो रहे थे। रात के समय उनकी बुरी तरह सिर कुचलकर हत्या कर दी गई।
आज सुबह नन्हे लाल जब घर नहीं पहुंचे तो बेटा अमृत बाप को देखने खेत पर गया। वहां चारपाई पर पिता का लहूलुहान शव देख कर सदमे में आ गया। सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। हत्यारों ने किसी वजनदार वस्तु से नन्हे के सिर पर अनेकों प्रहार किए जिससे सिर की हड्डी दिखने लगी। नन्हे की चारपाई के नीचे उनकी कुल्हाड़ी पड़ी थी जिसका हत्यारों ने प्रयोग नहीं किया। हत्यारे घटनास्थल पर कोई भी साक्ष्य नहीं छोड़ गए।
सूचना मिलने पर सीओ थानाध्यक्ष फॉरेंसिक टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अमृत लाल की जायदाद को लेकर पड़ोसी विनोद सक्सेना उनके बेटे अनुराग व भाई सुधीर एवं राजन से रंजिश चल रही है पुलिस के द्वारा रंजिश वालों के नाम पूछे जाने पर अमृतलाल ने उक्त लोगों के नाम पुलिस को बता दिए।
बताया गया है कि सुधीर व राजन रोडवेज में संविदा चालक हैं जबकि विनोद पीडब्ल्यूडी में ड्राइवरी की नौकरी करता है अनुराग भी कोई वाहन चलाता है कई भाई फर्रुखाबाद में रहते हैं। अपर पुलिस अधीक्षक डा संजय सिंह ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मीडिया को बताया की मृतक के बेटे ने चार लोगों के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।