फरुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) काम बंद कर लेने से ही मोटी कमाई होने के कारण अधिकारी ही खनन माफिया बन गए हैं। आदर्श थाना मऊदरवाजा के ग्राम परतापुर तराई में बीते कई दिनों से खनन कराने के लिए जेसीबी व आधा दर्जन चक्कर लगाए गए थे। बीती रात अवैध खनन की मिट्टी ग्राम परतापुर की दुकानों में भराव किया जा रहा था। इस बात की जानकारी कायमगंज के उप जिलाधिकारी खनन अधिकारी राजीव रंजन व मऊदरवाजा पुलिस को भी दी गई।
बार-बार फोन आने के कारण खनन अधिकारी राजीव रंजन ने मोबाइल फोन बंद कर लिया। तब घटना की जानकारी एडीएम को दी गई एडीएमके कड़े निर्देश पर थाना पुलिस ने मौके पर छापा मारा पुलिस जेसीबी एक ट्रैक्टर को पकड़कर थाने ले गई। बताया गया है कि एक रात में खनन कराने के लिए थाना पुलिस व खनन अधिकारी को मोटी रकम दी जाती है।
ग्राम पंचायत भिडौर के प्रधान राजेंद्र पाल ने बताया कि कई दिनों से ग्राम परतापुर निवासी बाबूराम पाल के खेत से अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा था। मिट्टी भरने के लिए ग्राम चिलसरा निवासी मोनू पाल ने जेसीबी लगाई थी। ग्राम भिडौर के पूर्व प्रधान फेरू सिंह यादव ग्राम परतापुर तराई के राजेश पाल व सतीश पाल तथा थाना शमसाबाद के ग्राम बेले के दो ट्रैक्टरों से मिट्टी की ढुलाई की जा रही थी।
खनन वाली मिट्टी ग्राम परतापुर निवासी बाबूराम पाल की दुकानों के भराव के लिए डाली जा रही थी। प्रधान ने बताया कि बाबूराम ने गाटा संख्या 197 करीब एक एकड़ सरकारी जमीन पर सड़क के किनारे अवैध रूप से एक दर्जन दुकानें बनवाई हैं। खनन माफिया के द्वारा 550 रुपयों में मिट्टी की ट्राली डाली जा रही है।
प्रधान ने बताया कि मैंने अवैध खनन की थाना पुलिस के अलावा खनन अधिकारी राजीव रंजन कायमगंज के उप जिलाधिकारी से कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। बताया गया कि अवैध खनन के लिए एक रात के अवैध खनन के लिए खनन अधिकारी को 15 हजार तथा थाना पुलिस को 10 हजार दिए जाते हैं। इसके कारण अधिकारी व पुलिस कान बंद करने के साथ ही आंख बंद कर लेती है।
यदि पुलिस चाहे तो कोई भी व्यक्ति अवैध खनन नहीं कर सकता है। बताया गया कि बीती रात गांव के ही युवक आकाश ने खनन अधिकारी राजीव रंजन को खनन होने की जानकारी दी थी। राजीव रंजन में यह कहकर शिकायतकर्ता को ही हड़काया यदि मौके पर कोई खनन करते नहीं मिला तो तुझे ही जेल भिजवा देंगे। यह कहने के बाद राजीव रंजन ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया।
कहा जाता है कि राजीव रंजन ही जिले में खनन माफिया बन गए हैं उन्होंने खनन पट्टा कारोबार में अपने रिश्तेदार को लगाया है जिनके विरुद्ध अदालत में मुकदमा दायर किया गया है।
जेसीबी ट्रैक्टर ट्राली सीज
खनन अधिकारी राजीव रंजन ने बिना नंबर के पकड़े गए ट्रैक्टर ट्रैक्टर बा मिट्टी भरी ट्राली को अभिरक्षा में लेकर कार्रवाई किए जाने का पत्र थाना पुलिस को दिया है। पत्र में ट्रैक्टर का चेचिस नंबर व इंजन नंबर का उल्लेख करते हुए 0.3 घन मीटर मिट्टी का अवैध रूप से खनन किए जाने की जानकारी दी गई है।
थाना पुलिस ने मीडिया को बताया की खनन करते पकड़ी गई जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली को सील कर दिया गया है।