डीएम का फरमान: मोहर्रम पर ईदगाहों व मुस्लिम क्षेत्रों में दो बार सफाई हो, हटाया जाए मलवा

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़)
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की समीक्षा बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम ने आगामी त्यौहार बकरीद को दृष्टिगत रखते हुए नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ईदगाहों पर बेहतर साफ सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

आगामी त्योहारों पर बेहतर विद्युत व पेयजल की आपूर्ति कराने की हिदायत दी। रेलवे रोड पर चल रहे निर्माण कार्य में हो रहे नाली खुदाई के दौरान निकलने वाले मलवे को तत्काल हटवाने की चेतावनी दी। बकरीद पर मुस्लिम समुदाय क्षेत्रों में कम से कम दो बार कूड़े दानों की सफाई करायी जाए और उसकी विशेष मॉनिटरिंग भी की जाए। कही भी किसी भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी नहीं होनी चाहिए और खुले में कुर्बानी नहीं की जाए।

सभी लोग शांति पूर्वक ढंग से आगामी त्योहारों को मनाएंगे। आगामी त्यौहारों पर जनसामान्य को किसी तरीके समस्या नहीं होनी चाहिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, संबंधित अधिकारी, धर्म गुरु, संभ्रांत नागरिक आदि उपस्थित रहे। मालूम हो कि 29 जून को बकरीद मनाई जाएगी।

भूल सुधार- हेडिंग में मोहर्रम की जगह बकरीद पड़ा जाये।

error: Content is protected !!