फर्रुखाबाद। जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रभारियों से बूथ, सेक्टर एवं जोन प्रभारियों की सूची तलब की गई। बैठक में वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद जिला प्रभारी चंद्र भूषण सिंह मुन्नू बाबू, हाजी तरीक सेठ, पूर्व प्रत्याशी विधानसभा अमृतपुर डॉ जितेंद्र सिंह यादव,पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य सरल दुबे,जिला प्रभारी डॉ नवल किशोर शाक्य।
पूर्व ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी, कायमगंज के पूर्व प्रत्याशी रामशरण कठेरिया,पूर्व महानगर अध्यक्ष चांद खान आदि नेता बैठक में मौजूद रहे। सभी नेताओं ने एक सुर में जिला संगठन के कार्य की तारीफ करते हुए लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठनात्मक कार्यों पर संतोष व्यक्त किया।
जिला चंद्र पाल सिंह यादव ने सभी प्रभारियों को निर्देशित किया कि अपने अपने बूथ की कमेटी, सेक्टर प्रभारी,जोन प्रभारी बनाकर शीघ्र उपलब्ध कराये। जिला महासचिव इलियास मंसूरी ने सभी वरिष्ठ नेताओं से अनुरोध पर आय व्यू प्रस्तुत किया। जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। बैठक का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर ने किया।
कमल बाबू सपा अल्पसंख्यक के नगर अध्यक्ष बने
फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने कमल बाबू को फर्रुखाबाद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का नगर अध्यक्ष घोषित किया है। नगर अध्यक्ष बनने पर कमल बाबू के समर्थकों ने खुशी की लहर दौड़ गई।कमल बाबू ने कहा है कि जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे पूरी तरह निभाएगे। पार्टी के लिए ईमानदारी व दमदारी से काम करूंगा