पेंशनर को मरा दिखाकर फर्जीवाड़ा करने वालों पर केस: सैनिक के रुपए उड़ाए, लूटा गया मोबाइल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने एसपी के आदेश पर कोतवाली फतेहगढ़ के भोलेपुर रेलवे क्रॉसिंग के उत्तर निवासी होरीलाल कटियार के साथ की गई फर्जीवाड़े की रिपोर्ट दर्ज की है। रक्षा मंत्रालय के 87 वर्षीय पेंशनर होरीलाल गाजियाबाद मैं बेटों के पास रहते हैं। उन्होंने थाना कमालगंज के ग्राम कंधरापुर निवासी गिरीश चंद कटियार रिश्तेदार को अपने मकान की देखभाल के लिए रखा।

गिरीश चंद्र ने होरीलाल को मृत दर्शा कर उनका मकान नगर पालिका के अभिलेखों में अपने नाम करवा लिया। गिरीश चंद्र के नाम के विद्युत कनेक्शन को कटवा दिया। होरी लाल ने आरोप लगाया कि गिरीश चंद व उनके पुत्र एवं पुत्रवधू ने धोखाधड़ी से मेरे मकान को हड़पने के लिए फर्जीवाडा किया है। जिन्होंने कार्रवाई किए जाने पर जान से मरवाने की भी धमकी दी है।

जब कोतवाली पुलिस ने होरीलाल की रिपोर्ट दर्ज नहीं की तब उन्होंने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई।

सैनिक के रुपये उडाये

कोतवाली फतेहगढ़ आर्मी कैंट के नायक भलेराम ने खाते से रुपए उड़ाने वाले के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पोस्ट ऑफिस का कर्मचारी बताने वाले ने भलेराम से अपने मोबाइल फोन में इंडिया पोस्ट के पार्सल के लिए 5 रुपए डलवाए। उसके बाद भलेराम के खाते से पांच बार में करीब 17 हजार रुपए निकाल लिये।

युवक का मोबाइल लूटा

थाना कमालगंज के ग्राम नसरतपुर निवासी उवैस खान पुत्र नफीस खान का मोबाइल फोन लूटा गया। 2 जुलाई की रात 8 बजे उवैस कमालगंज से अपने घर जा रहा था। वह फोन पर बात करते रेलवे क्रॉसिंग के पास से गुजर रहा था तभी कमालगंज की तरफ से आया बाइक सवार युवक हाथ से मोबाइल फोन छीन कर गौसपुर की तरफ भाग गया। दूसरे दिन पूर्व प्रधान के पुत्र उवैस ने थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी। जब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो आज ऑनलाइन दर्ज कराई गई।

दो तमंचाधारी गिरफ्तार

थाना राजेपुर पुलिस ने ग्राम जिठौली निवासी रोशन सिंह पुत्र दान बहादुर एवं थाना जहानगंज पुलिस ने कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला जाफरी निवासी विशाल गुप्ता उर्फ ढोलक पुत्र राजीव को 315 बोर के तमंचों व कारतूसों सहित गिरफ्तार किया है।

error: Content is protected !!