किशोरी के दुष्कर्मी को सजा व जुर्माना: व्हाट्सएप पर तमंचे का मैसेज डालने वाला गिरफ्तार

फर्रुखाबाद।( एफबीडी न्यूज) न्यायालय ने दुष्कर्मी जब्बार अली को 10 वर्ष की सजा देकर 20 हजार का जुर्माना किया है। थाना शमशाबाद के ग्राम अमलैया आशानंद निवासी जब्बार अली पुत्र छिद्दू खां के विरुद्ध वर्ष 2018 में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। एडीसी प्रदीप कुमार एवं एडीसी अनुज कटियार व थाना शमशाबाद के पैरोंकार अविनाश तोमर ने जबरदस्त ढंग से परवी की। जिसके कारण ही आरोपी को सजा हुई है।

तमंचेधारी गिरफ्तार

कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने मोहल्ला हाथीखाना निवासी अभिषेक उर्फ छोटू बाथम पुत्र सुरेंद्र को 315 बोर तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। असलाह रखने के शौकीन अभिषेक का तमंचा लहराते हुए बनाया गया वीडियो व्हाट्सएप पर डाला गया था।

थाना कमालगंज के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी मोहित शर्मा पुत्र कैलाश चंद शर्मा को थानाध्यक्ष राजेश राय की टीम ने रेलवे क्रॉसिंग नई बस्ती रोड पर 12 बोर तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।

error: Content is protected !!