चोरी के समान सहित दो युवक गिरफ्तार: दो विद्यालयों में नकब लगाकर कीमती सामान चोरी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर विद्यालय से चुराए गए सामान को बरामद कर लिया। पुलिस ने ग्राम बुढनामऊ निवासी प्रवीन कटियार पुत्र सुभाष चंद्र एवं अंकित राठौर पुत्र राजीव को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन चोरों की निशादेही पर एलईडी टीवी बैटरी एवं इनवर्टर बरामद कर लिया है। घटना के संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य नानक चंद ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

चोर थाना नवाबगंज के ग्राम समैचीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में नकब लगाकर समान निकल गए। प्रधानाचार्य विकास कुमार ने स्टेबलाइजर ब्लूटूथ स्पीकर म्यूजिक सिस्टम गैस सिलेंडर चूल्हा बल्ब एवं फर्स्ट एंड बॉक्स चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

error: Content is protected !!